प्रदूषण किसे कहते हैं : प्रदूषण की परिभाषा : प्रदूषण के प्रकार - What Is Pollution : Types Of Pollution In Hindi
प्रदूषण क्या है? इसकी परिभाषा (What Is Pollution. Definition)
paryavaran kise kahate hain: पर्यावरण के अंदर दूषित पदार्थों के मिल जाने से प्राकृतिक के संतुलन में, जो दोष उत्पन्न होता है, उसे प्रदूषण (Pollution) को कहते हैं।
प्रदूषक पर्यावरण और जीव-जन्तुओं को हानि देते हैं। प्रदूषण (Pollution) का अर्थ: मिट्टी, हवा, पानी (Soil, Air, Water) आदि का अवांछित द्रव्यों से गंदा हो जाना। जिसका मनुष्यों एवं अन्य जीवों की प्रजातियों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है। तथा पारिस्थितिकतंत्र (Ecosystem) को भी इसके द्वारा अप्रत्यक्ष-प्रभाव होते हैं। आज के समय में पर्यावरणीय अवनयन का यह एक मुख्य कारण है।
• प्रोटीन किसे कहते हैं। प्रकार। फायदे। आवश्यक मात्रा
• वसा किसे कहते हैं। प्रकार। फायदे। आवश्यक मात्रा
नेचर के द्वारा निर्माण की वस्तुओं के अवशेष को जब मानव के द्वारा निर्माण की गई वस्तुओं के अवशेष के साथ मिला दिया जाता है तब दूषक या प्रदूषक पदार्थों (Pollutants) का निर्माण होता है। ये दूषक पदार्थों का पुनर्चक्रण नहीं किया जा सकता है।
कोई भी वर्क को पूर्ण करने के बाद अवशेषों को अलग-अलग रखने से इनका पुनःचक्रण वस्तु का वस्तु एवं उर्जा में किया जाता है।
पृथ्वी (Earth) के वायुमंडल का वातावरण स्तरीय है। इसके नजदीक लगभग 50km ऊँचाई पर स्ट्रेटोस्फीयर है। जिसमें ओजोन परत स्तर (Ozone layer level) होता है। यह स्तर सूर्यप्रकाश की पराबैंगनी (Ultraviolet) किरणों को अपने अंदर शोषित कर उसे पृथ्वी तक पहुंचने से रोकता है। इस समय ओजोन परत स्तर (Ozone layer level) का तेजी से विघटन हो रहा है, पृथ्वी के वातावरण (atmosphere) में स्थित क्लोरोफ्लोरो कार्बन (Chloro fluoro carbon) गैस के कारण ओजोन परत स्तर का विघटन (Dissolution) हो रहा है।
प्रदूषण के प्रकार कितने होते हैं - Types Of Pollution In Hindi
प्रदूषण के सभी प्रकार को मैंने नीचे बताया है जिनके हम नीचे अच्छे से विस्तार से भी सभी प्रदूषण प्रकार को बताएंगे।
1) वायु प्रदूषण air pollution
2) जल प्रदूषण Water Pollution
3) मृदा प्रदूषण Soil pollution
4) ध्वनि प्रदूषण Noise pollution
5) रेडियोधर्मी प्रदूषण Radioactive pollution
6) प्रकाश प्रदूषण light pollution
[1] वायु प्रदूषण (Air Pollution)
पृथ्वी (Earth) के वायुमंडल में धूल, मिट्टी, रसायन या अन्य कोई सुक्ष्म कणों का वायु में प्रवेश कर वायु को दूषित करना, वायु प्रदूषण (Air Pollution) कहलाता हैं। ज्यादातर वायु प्रदूषण मुख्य रूप से (Carbon-monoxide, sulfur-dioxide, chloro-fluoro-carbon (CFC), उद्योगों या मोटर वाहनों से बाहर निकलने वाली गैसों nitrogen oxides जैसे प्रदूषको से होता है। धुआँसा भी वायु प्रदूषण का परिणाम है। dust एवं soil के सूक्ष्म कण श्वास के साथ फेफड़ों (lungs) में पहुंच जाते है, और कई तरह की बीमारियाँ के कारण बन जाते हैं।
[2] जल प्रदूषण Water Pollution
जल के अंदर खराब कचरे या बेकार पानी मिल जाने से जल प्रदूषित हो जाता है। जल में अवाच्छित घरेलू Sewage के निर्वहन और Chlorine जैसे Chemical पदार्थ के मिलने से जल प्रदूषण फैलता है। जल प्रदूषण (Water Pollution) मानव जाति, plants और पानी में रहने वाले जीवों की प्रजातियों को प्रभावित करता है उन्हें क्षति पहंचाते है। इसका effect बहुत हानिकारक और घातक होता है।
[3] मृदा प्रदूषण Soil pollution
कारखानों (Factories) के खराब कचरे के मिट्टी में मिलने से मृदा प्रदुषण होता है। ठोस कचरे के फैलने और Chemical पदार्थों के रिसाव से भूमि प्रदूषण फैलता है।
[4] ध्वनि प्रदूषण Noise pollution
बहुत अत्यधिक तेज शोर, जिससे हमारी दिनचर्या (Daily routine) बाधित हो, हमें यह सुनने में बहुत अप्रिय महसूस हो, ध्वनि प्रदूषण (Noise pollution) है।
• विज्ञान किसे कहते हैं सभी शाखाएं एक साथ वर्णित
• प्रोटीन किसे कहते हैं। प्रकार। फायदे। आवश्यक मात्रा
• वसा किसे कहते हैं। प्रकार। फायदे। आवश्यक मात्रा
• कार्बोहाइड्रेट्स किसे कहते हैं। प्रकार। फायदे। आवश्यक मात्रा
[5] रेडियोधर्मी प्रदूषण Radioactive pollution
परमाणु Energy के उत्पादन करने और परमाणु हथियारों के अनुसंधान में, निर्माण एवं तैनाती के तहत उत्पन्न होने वाला प्रदुषण ही रेडियोधर्मी प्रदूषण होता है।
[6] प्रकाश प्रदूषण light pollution
यह प्रदुषण अत्यधिक ज्यादा कृत्रिम प्रकाश के कारण उत्पन्न होता है।
प्रदूषण के संबध में लोगों ने यह भी खोजा
Q1. प्रदूषण के प्रकार
प्रदूषण के प्रकार 1. वायु प्रदूषण (air pollution), 2. जल प्रदूषण (Water Pollution), 3. मृदा प्रदूषण (Soil pollution), 4. ध्वनि प्रदूषण (Noise pollution), 5. रेडियोधर्मी प्रदूषण (Radioactive pollution), 6. प्रकाश प्रदूषण (light pollution)।
Q2. पर्यावरण प्रदूषण
दूषक पदार्थों का पर्यावरण में प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को प्रदूषण पर्यावरण कहते हैं। प्रदूषक Paryavaran को और जीव जन्तुओं को क्षति पहुंचाते हैं।
Q3. प्रदूषण का अर्थ
प्रदूषण का अर्थ है -'हवा, पानी, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना', जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं। वर्तमान समय में पर्यावरणीय अवनयन का यह एक प्रमुख कारण है।
प्रदूषण से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न?
1. निम्नलिखित में से कौन सी अकार्बनिक गैस हैं?
•कार्बन मोनोऑक्साइड
•हाइड्रोजन सल्फ़ाइड
•क्लोरीन
•ऊपर के सभी
Correct answer
ऊपर के सभी
2. कार्बन मोनोऑक्साइड का प्रमुख योगदानकर्ता है
•मोटर गाड़ी
•औद्योगिक प्रक्रियाएं
•स्थिर ईंधन दहन
•इनमे से कोई भी नहीं
Correct answer
मोटर गाड़ी
3. संयुक्त राज्य अमेरिका के ईपीए के अनुसार, निम्नलिखित छह प्रमुख प्रदूषकों में से एक नहीं है?
•ओजोन
•कार्बन मोनोऑक्साइड
•नाइट्रोजन आक्साइड
•कार्बन डाइआक्साइड
Correct answer
कार्बन डाइआक्साइड
4. निम्नलिखित में से कौन सी एक कार्बनिक गैस है?
•हाइड्रोकार्बन
•एल्डीहाइड
•ketones
•अमोनिया
Correct answer
अमोनिया
5. पॉल्यूशन स्टैंडर्ड इंडेक्स (PSI) स्केल में से है
•0-200
•0-300
•0-400
•0-500
Correct answer
0-500
6. वाष्पशील जीवों (हाइड्रोकार्बन) का प्रमुख स्रोत है
•परिवहन
•औद्योगिक प्रक्रियाएं
•स्थिर ईंधन दहन
•ज्वालामुखी
Correct answer
औद्योगिक प्रक्रियाएं
7. बेंजीन की दहलीज सीमा है
•15ppm
•20ppm
•25ppm
•30ppm
Correct answer
25ppm
8. निम्नलिखित में से कौन सा गैसोलीन में एंटीक्लॉक यौगिक के रूप में उपयोग किया जाता है?
•टेट्रामेथिल लेड
•टेट्रैथिल लेड
•ट्राइमेथिल लेड
•ट्रायथिल लेड
Correct answer
टेट्रैथिल लेड
9. ओजोन ऊपरी वातावरण में एक फोटोकैमिकल प्रतिक्रिया के साथ बनता है
•अल्ट्रा वायलेट सौर विकिरण
•अवरक्त विकिरण
•दृश्य प्रकाश
•ऊपर के सभी
Correct answer
अल्ट्रा वायलेट सौर विकिरण
10. भगोड़े उत्सर्जन से मिलकर बनता है
•सड़क की धूल
•निर्माण गतिविधियों से धूल
•खेत की जुताई से धूल
•ऊपर के सभी
Correct answer
ऊपर के सभी
11. -----------में पाया गया ओजोन.
•योण क्षेत्र
•स्ट्रैटोस्फियर
•बहिर्मंडल
•मीसोस्फीयर
Correct answer
स्ट्रैटोस्फियर
12. ऑटोमोबाइल कैटेलिटिक कनवर्टर का कार्य उत्सर्जन के नियंत्रण को नियंत्रित करना है
•कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
•कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
•कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
•कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
Correct answer
कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
13. किसी भी औद्योगिक गतिविधि में सल्फर डाइऑक्साइड की दहलीज एकाग्रता से परे की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए
•2ppm
•3ppm
•4ppm
•5ppm
Correct answer
5ppm
14. निम्नलिखित में से कौन गुड़ का किण्वन उत्पाद है?
•मेथनॉल
•Formaldeyde
•अमोनिया
•एसीटोन
Correct answer
एसीटोन
15. बॉयलर ग्रिप गैस का स्रोत है
•HCl
•NO
•HF
•Volatile organic compounds
Correct answer
NO
16. द्वितीयक वायु प्रदूषक है:
•ओजोन
•कार्बन मोनोऑक्साइड
•नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
•सल्फर डाइऑक्साइड
Correct answer
ओजोन
17. निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख फोटोकैमिकल स्मॉग है?
•पेरोक्सिल एसिटाइल नाइट्रेट
•धुंध
•हाइड्रोजन पेरोक्साइड
•chlorofluorocarbon
Correct answer
chlorofluorocarbon
18. SMOG से लिया गया है:
•धुआं
•कोहरा
•A और B दोनों
•बस A
Correct answer
A और B दोनों
19. SMOG शब्द किसने गढ़ा था?
•डॉ। हेनरी एंटोनी
•स्टीफन हॉकिंग
•निकोलस कोपरनिकस
•निकोला टेस्ला
Correct answer
डॉ हेनरी एंटोनी
20. पीने के पानी के कारणों में फ्लोराइड की अधिकता:
•फेफड़ों की बीमारी
•आंत्र संक्रमण
•फ्लोरोसिस
•इनमे से कोई भी नहीं
Correct answer
फ्लोरोसिस
• इससे रिलेटेड अन्य लेख?