विराम चिन्ह किसे कहते हैं - Viram Chinh Kise Kahate Hain
हम किसी भी Vakya को बोलते समय सभी वाक्यों को लगातार नहीं बोला जा सकता। हमें अपनी बात कहने के लिए (स्पष्ट तथा सटीक बनाने के लिए) बोलने में थोड़ा-थोड़ा रुकना जरूरी होता है। हम एक वाक्य के बाद थोड़ा रुकते हैं।
जैसे - नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं।
ऊपर के Vakya को पढ़ने के बाद रुकने के लिए जिस चिह्न का Upyog किया गया है। उसे ही विराम चिह्न कहते हैं। ये चिह्रन [ । , ? इत्यादि] हो सकते हैं।"
• उपसर्ग किसे कहते हैं? उपसर्ग की परिभाषा और 50+ उदाहरण
• विशेषण किसे कहते हैं? इसके भेद कितने होते है? एवं सटीक परिभाषा
• सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम के भेद उदाहरण सहित
चिन्ह निचे दिए गए हैं:
तुल्यातासुचक चिह्न
(=)
लोप निर्देशक चिह्न
(xxx)
पुनरुक्ति बोधक चिह्न
(„ „ „)
समाप्ति सूचक चिह्न
(-x-x-)
अल्प विराम का चिह्न लिखिए|
,
कोष्ठक का चिह्न लिखिए|
() {} []
निर्देशक चिह्न लिखिए|
_
उद्धरण चिह्न लिखिए|
“ ”
अर्ध विराम का चिह्न लिखिए|
:
पूर्ण विराम का चिह्न लिखिए|
।
विस्मयादिबोधक का चिह्न लिखिए|
!
प्रश्नवाचक का चिह्न लिखिए|
?
विवरण या आदेश का चिह्न लिखिए|
:-
योजक या विभाजक का चिह्न लिखिए|
-
यह भी पढ़ें:• हिंदी वर्णमाला क्या है
Comments
Post a Comment