गूगल Search engine की खोज 1995 में "Larry Page" और "Sergey Brin" ने कि थी. वह उस समय Oxford university के PHD के छात्र थे. 4 September 1998 को Milano Park California अमेरिका में Google ने अपना company स्थापित किया था. 21 September 19 नवंबर को Google ने Beta status को हटा दिया. उसके बाद उन्होंने फैसला किया कि हमें कमर्शियल उपयोग के लिए अब market में आना होगा. Google का Domain (google.com) 15 September 1997 को register किया गया था.
तो अब आपको गूगल का आविष्कार कब और किसने किया पता चल ही गया होगा लेकिन आगे के लेख में हम Google के कुछ मुख्य Product के बारे मे जानकारी देखेंगे।
यह भी पढ़ें: • How To Create a Google Gmail Account & Address
गूगल के और कुछ Products और उनके आविष्कार कब हुए
1. Google YouTube
यूट्यूब गूगल का खुद का बनाया हुआ है पेट प्रोडक्ट है जो कि वीडियो अपलोड करने एवं अन्य वीडियो देखने हेतु गूगल द्वारा बनाया गया है इसके द्वारा लोग पैसे भी कमा सकते हैं नीचे मैं आपको बताता हूं कि गूगल यूट्यूब की खोज कब हुई यूट्यूब का आविष्कार किया था February 14, 2005 Jawed Karim, Steve Chen, Chad Hurley इन सभी ने मिलके किया था. उसके बाद गूगल ने youtube को ख़रीदा।
2. Google Earth
गूगल ने Google Earth को 11 June 2001 को बनाया गया था। से किसके नाम से ही पता है कि गूगल Earth का मतलब पृथ्वी की सभी जगह को वह भी 3D वर्जन में देखना। यह एक तरह से Google का पृथ्वी है.
3. Google News
गूगल ने Google News को September 2002 बनाया था. Google News आविष्कार कब हुआ. गूगल News में आप हर तरह के News पढ़ सकते हैं.
4. Google Map
Google Map को बनाया 8 February 2005 को. गूगल ने Google Map बनाया है तब से किसी भी जगा के Location सर्च बहुत असान हो गया है।
यह भी पढ़ें: • What is Internet Definition
5. Google Adsense
गूगल Adsense को बनाया गया था October 23, 2000 आविष्कार हुआ. इसकी सहायता से आप ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
6. Google Image
Google Image July 12, 2001 आविष्कार हुआ। जिस समय गूगल बना था तब सिर्फ उसमे Text का ही इस्तेमाल होता था, मतलब तब आप गूगल पर किसी तरह के Image सर्च नहीं कर पाते थे, लेकिन इसके आने के बाद को गूगल खुदके के Image Search Engine बनाया जहा आप Unlimited Images सर्च कर सकते हो साथ ही उन्हें download भी कर सकते हो।
7. Google Android
Google Android आविष्कार 23 September 2008 हुआ था और गूगल का है, इस Android OS को बनाया था।
ऊपर बताए गए गूगल के प्रोडक्ट के अलावा भी बहुत सारे गूगल प्रोडक्ट्स है जिन्हे हम नीचे लिस्ट में लिख रहे हैं।
★ Google AdWords
★ Google Blogger
★ Google+ (discontinued)
★ Google Search
★ Google Gmail
★ Google Drive
★ Google Calendar
★ Google Hangouts
★ Google Wallet
★ Google Finance
★ Google Groups
★ Google Alerts
★ Google Sites
★ Google Photos
पढ़ा जिसमें मैंने गूगल की खोज किसने की और गूगल की खोज कब हुई. और इसके अलावा गूगल के कुछ महत्वपूर्ण प्रोडक्ट से जो कि आपको जानना बहुत ही जरूरी थे उन्हें मैंने बताया एवं प्रोडक्ट की लिस्ट आपके लिए लेख में सम्मिलित की लेख अच्छा लगा हो. तो कृपया नीचे कमेंट करें और हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें।
Read it
• How To Add Blog Website Google Analytics
• How To Create a Google Gmail Account & Address
• Google Drive Login And Information
• How to Create YouTube Channel
Comments
Post a Comment